आबकारी विभाग की अनदेखी शराब दुकानों पर होने लगी मनमानी
जिले दमोह जिले की मगरोन शराब दुकान में शासकीय देसी एवं विदेशी शराब दुकान हो मैं जमकर धांधली चल रही है प्रिंट रेट से अधिक रेट में शराब बेची जा रही हैं जिसका फायदा दुकान मालिक उठा रहे हैं प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत इस बार कंपोजिट शराब की दुकानों का सूत्र लागू किया था इसमें दुकानों की संख्या भले ही नहीं बढ़ी लेकिन देशी और विदेशी
शराब दुकान एक कर दी इसी का फायदा उठाकर अत्याधिक रेट पर शराब की बिक्री भी बड़ गयी लेकिन विभाग की अनदेखी भी सामने आ रही है कई जगहों पर प्रिंट रेट से 20 रुपए अधिक रेट पर शराब बेची जा रही है ऐसा ही दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक के मगरोन शराब दुकान से सामने आया है यहा अधिक रेट मे शराब बेची जा रही है,और आबकारी विभाग अनदेखी कर रहा है, शराब पीने वाले लोगों ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन मनमाने तरीके से शराब बिक्री पर रोक नहीं लगायी गयी वहीं उच्च अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो कॉल नहीं उठाया
संवाददाता संतोष सिंह ठाकुर