रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
हनुमान जयंती पर बड़े ही धूमधाम से निकाली गई हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा
पीडीडीयू नगर। नगर में हनुमान जयंती पर बड़े ही धूमधाम से निकाली गई हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा। डीडीयू नगर यहां हनुमान जयंती के अवसर पर बुद्धवार को डीडीयू नगर के सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर से गाजे बाजे के साथ वीर हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ मुग़लसराय विधायक रमेश जायसवाल ने दर्शन पूजन कर शोभायात्रा को रवाना किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हनुमान भगवान के भोग लगाकर सुख समृद्धि की कामना की। घोड़ी बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा रवाना होकर डीडीयू नगर रविनगर पटेल नगर सब्जीमंडी गल्लामंडी नगर के मुख्य मार्गों से होते परिक्रमा देकर वापस सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शोभा यात्रा में सैकड़ो भक्तगणों ने भाग लिया। शोभायात्रा के दौरान परमार कटरा सहित शहर में कई जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।शोभा यात्रा में मुग़लसराय विधायक रमेश जायसवाल अनिल गुप्ता गुड्डू आलोक वरुण के साथ नगर के सैकड़ो लोग रहे मौजूद।