रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम के सभागार में स्थानान्तरित न्यायाधीशों की विदाई और नवागत न्यायाधीशों का स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश अलोक अवस्थी को विदाई तथा नवागत डीजे सतीश चंद्र शर्मा का स्वागत सम्मान किया गया। सचिव मनोज जराठे ने बताया कि कार्यक्रम में न्यायाधीश सचिन शर्मा, हिमांशु कौशल, सुमित शर्मा , श्रीमती सोनाक्षी जोशी सांघी, अमोल सांघी, सुश्री स्निग्धा पाठक को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी। इस दौरान उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष बीबी शुक्ला, न्यायाधीशगण आरती शुक्ला, रितु कटारिया, प्रियंका रतोनिया, अनुभूति गुप्ता, शिवचरण पटेल के अलावा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष केके थापक, वरिष्ठ अधिवक्ता एसएस ठाकुर, केके जराठे, एसएस पटेल मौजूद रहे। कार्यक्रम में संघ उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, सहसचिव सुरेन्द्र सिंह राजपूत, ग्रंथपाल श्रीप्रकाश दुबे, कार्यकारिणी सदस्य सीके कुरापा, राजेश चौरे, क्षमा चौहान, पूजा अवस्थी, रीतेश विश्वकर्मा, विजेन्द्र राजपूत के अलावा रामराज सिंह ठाकुर, मोरसिंह चौहान, प्रशांत तिवारी, अजय तिवारी, राजीव दुबे, प्रदीप मिश्रा, विनोद तोमर, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, विजया कदम, कुसुम तोमर, मालती वर्मा, पूनम शर्मा, तारा मालवीय, नीता चौधरी, दिप्ती राठौर, राजू मिश्रा, नीतेश गौर, भूपेन्द्र वर्मा, जीतेन्द्र गौर, माधव हर्णे, योगेश पटेल, आशीष ठाकुर, अनंत गौर, पुरूषोत्तम व्यास, कल्पेश दुबे, संजेश सिंह राजपूत, रामकुमार दुबे, संदीप दुबे, राजेश अग्रवाल, रत्नेश दुबे, अनूप तोमर, अनुराग दीक्षित, अनुराग दुबे व सौरभ तिवारी के अलावा अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विश्वेश्वर तिवारी ने किया और आभार संघ सचिव मनोज जराठे ने माना।