रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। सिवनी मालवा के ग्राम भीलट देव में 4 अप्रैल से श्री भीलट देव मेला चल रहा है। आज 5 अप्रैल को भीलट देव बाबा ने बुधवार शाम 5:00 बजे नीर ली श्री भीलट देव में बाबा कुंआर शुक्ल पक्ष की सप्तमी को एवं चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को बाबा नीर लेते हैं । नीर में क्षेत्र की भविष्यवाणी करते हैं। आज हजारों लोगों की उपस्थिति में बाबा ने नीर ली। भीलट बाबा की नीर की परंपरा दशकों से चली आ रही है। हजारों लोगों की मौजूदगी में बाबा ने बताया कि गौ माता पर मुसीबत है।
आषाढ़ माह में अच्छा पानी गिरेगा। बाकी जो धर्म-कर्म में लगे रहेंगे उन पर कोई मुसीबत नहीं आएगी। मुसीबत कान में सुनाई देगी, आंखों पर दिखाई नहीं देगी । बाबा हर 6 माह के लिए नीर लेते हैं सिवनी मालवा के साथ पूरे नर्मदापुरम क्षेत्र के लिए श्री भिलट देव बाबा आस्था ,श्रद्धा और विश्वास का केंद्र बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने बताया बाबा की बताई गई नीर पूरी तरह सच साबित होती है। क्षेत्रवासियों का बाबा की नीर पर बहुत विश्वास है। सभी को श्री भिलट बाबा का आशीर्वाद मिलता है।