कटनी। जिला मुख्यालय में इलाजरत गरीब मरीज की मृत्यु उपरांत उसकी पार्थिव देह को सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित उसके निवास तक पहुंचाने के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा शव वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शव वाहन सुविधा की कमी महसूस की जा रही थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी पदेन अध्यक्ष अवि प्रसाद द्वारा मानव सेवा के लिए समर्पित संस्था रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से यह सुविधा जिले में उपलब्ध कराने प्रस्तावित करते हुए पहल शुरू की गई थी।
*समाजसेवी और उद्योगपति प्रवीण बजाज ने दी राशि*
कलेक्टर श्री प्रसाद की प्रेरणा से रेडक्रॉस सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी और उद्योगपति प्रवीण “पप्पू” बजाज द्वारा 6 लाख 20 हजार की राशि का चैक बुधवार को कलेक्टर एवम् रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष अवि प्रसाद को सौंपा गया। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सभापति सुशील शर्मा और सचिव सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा मौजूद रहे।
*15 अप्रैल तक प्रारंभ हो सकती है सुविधा*
कलेक्टर एवं रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष अवि प्रसाद ने बताया कि यह सुविधा जिले में 15 अप्रैल तक शुरू हो सकती है। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा प्रदत्त शव वाहन का संचालन रोगी कल्याण समिति कटनी द्वारा मृतकों के परिवार के लिए निशुल्क किया जाएगा।
*बड़े शव वाहन के लिए इरकॉन करेगा सहयोग*
इसी क्रम में कलेक्टर श्री प्रसाद की प्रेरणा से जिले में एक बड़े शव वाहन के लिए इरकॉन कंपनी द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी को सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद के द्वारा निक्षय मित्र योजना के तहत इरकॉन कंपनी के डीजीएम सुजीत कुमार और स्थानीय प्रतिनिधि श्री साहू को
निक्षय मित्र बनाया गया था। जिसके बाद इन्हें जिला रेडक्रॉस सोसायटी का मानद सदस्य बनाया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद की प्रेरणा से इन्होंने जिले में बड़े शव वाहन के लिए सहयोग देने की इच्छा जताई है।
*रीठी में उपलब्ध शव वाहन के लिए ईंधन उपलब्ध कराएगा रेडक्रॉस*
रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष एवम् कलेक्टर श्री प्रसाद ने बताया कि रीठी में पूर्व से उपलब्ध शव वाहन के संचालन हेतु मासिक ईंधन के लिए राशि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।