रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल को अपना 43वॉ स्थापना मनाएगी। इस दिन बूथों पर भारत माता के चित्र के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पार्टी का ध्वज फहराया जाएगा। जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने बताया कि जिले के 1185 बूथों पर भव्यता एवं उत्साह के साथ स्थापना दिवस मनाया जाएगा। अग्रवाल ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि जिले के सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी का मार्गदर्शन मिलेगा। वहीं पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता पार्टी के चुनाव चिन्ह और अमृत वचन का दीवार लेखन करेंगे। जिला अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी। आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है एवं 16 राज्यों में सरकारें है। पंच-सरपंच से लेकर प्रधानमंत्री तक पार्टी के कार्यकर्ता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी की सरकार ने देश को सुशासन देते हुए दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया है।