गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
*गंजबासौदा।* हतोड़ा सिरावदा की पठार पर 11 मई से 21 मई तक आयोजित होने जा रहे 251 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ और श्री वाल्मीकि रामायण के आयोजन में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर रविवार को स्टेशन रोड़ स्थित नौलखी मंदिर में बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर मौजूद नागरिकों ने अपने अपने विचार रखें। चित्रकूट से आ रहे तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरू रामभद्राचार्य महाराज के श्री मुख से संगीतमय बाल्मीकि रामायण का वाचन होगा।
बैठक के दौरान महायज्ञ के आयोजनकर्ता राजा महाराज ने बताया कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य का हमारे क्षेत्र में आना सौभाग्य का अवसर है। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज द्वारा रामलला की मौजूदगी के पक्ष में दिए गए दुर्लभ साक्ष्य पर सुप्रीम कोर्ट ने मोहर लगाई थी जिसके बाद राम मंदिर की निर्माण का रास्ता साफ हुआ था। इस महायज्ञ में सभी को शामिल होने का शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है। महायज्ञ में संत,भंडारा,धन संग्रह सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श हुआ। इस मौके पर मौजूद कई नागरिकों ने महायज्ञ में दान देने की घोषणा की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष में एवं सांसद प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी ने कहा कि आयोजन बड़ा है इसलिए सभी को मिलकर तन मन और धन से इस आयोजन में अपनी सहभागिता देना होगी। बैठक में श्रीमहंत राम मनोहरदास, पूर्व विधायक हरिसिंह रघुवंशी, विधायक प्रतिनिधि संजय जैन टप्पू, मनोज यादव, प्रयाग रघुवंशी, समाजसेवी गणेशराम रघुवंशी, मुन्नालाल शास्त्री पंडित अरविंद अवस्थी, संतोष शर्मा,लोकेंद्र यादव, श्रीकृष्ण तिवारी पवन रिछारिया, एडवोकेट मुकेश रघुवंशी, अमान सिंह राजपूत, दिनेश शर्मा दिगपाल सिंह रघुवंशी सहित अनेक नागरिक मौजूद थे।