गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा:- 105 अनंत मति माता जी ससंघ 12 आर्यिकाओं का मंगल प्रवेश प्रातः 07 बजे मेवली काँचरोद रोड स्थित नवनिर्मित आचार्य विद्यासागर गौशाला में हुआ। माताजी ने नवनिर्मित गौशाला का अवलोकन कर , गोवंश के अनुरूप सुव्यवस्थित निर्माण एवं संचालन की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और गौशाला ट्रस्टी एवं कार्यकर्ताओं को गौ सेवारत रहने के लिए मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। माता जी की मंगल अगवानी के लिए समाज जन त्योंदा रोड स्थित बेतोली फाटक पर एकत्रित हुए। जहां नगर के प्रमुख सेवादल एवं बालिका मंडल अपने अपने दिव्य घोष के साथ भव्य अगवानी के लिए आतुर दिखे। अगवानी के लिए पूरे नगर में स्वागत द्वार एवं रंगोली बनाई गई एवं नगर के सभी प्रमुख चौराहों को भी सजाया गया। नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए आर्यिका संघ भगवान महावीर विहार पहुंचा जिसमें बड़ी संख्या में धर्मावलंबी बंधु सम्मिलित हुए। स्थानीय महावीर विहार में माता जी के मुखारविंद से मंगल देशना सुनने का अवसर स्वजातीय बंधुओं को प्राप्त हुआ। स्थानीय विधायक श्रीमती लीना संजय जैन ‘टप्पू’ आर्यिका संघ के मंगल अगवानी में परिवार सहित सम्मिलित हुई, एवं श्रीफल समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।