नरसिंहपुर राजकुमार दुबे
संस्था की संस्थापक लीगल एक्सपर्ट डॉ नूपुर धमीजा अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया द्वारा विगत कई माहों से नरसिंहपुर जिले की महिलाओं को घरेलू हिंसा एवं अन्य मामलों में मदद के लिये प्रयास किये जा रहे हैं।
नरसिंहपुर जिले में संस्था के प्रयासों को गति देने के लिये उन्होंने *वरिष्ठ समाजसेवी,शिक्षाविद एवं पत्रकार इंजी.रूद्रेश तिवारी को जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है!श्री तिवारी लंबे समय से समाजसेवा,शिक्षा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं*
इस संस्था के माध्यम से जिले की पीड़ित महिलाओं को उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग मिल सकेगा ।
नियुक्ति के साथ ही इंजी.तिवारी और उनकी टीम के साथियों ने करेली में एक निजी स्कूल में अध्ययनरत छात्रा की पढाई का पूरा खर्च बहन करने का संकल्प लिया । इस छात्रा की मां अपने पति से पीड़ित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही है । संस्था इसे निशुल्क कानूनी मदद उपलब्ध करा रही है ।
👉महिला अपराध से संबंधित निःशुल्क न्याय के लिए संपर्क करें 8827666866