गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा:- सकल जैन समाज गंजबासौदा द्वारा भगवान महावीर जन्म उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से और आर्यिका माताजी ससंघ के सान्निध्य में आयोजित करने का आह्वान किया है।
भगवान महावीर जन्म जयंती की पूर्व बेला पर श्री विद्यासागर सेवादल के सदस्यों ने नगर के प्रमुख मार्ग पर स्थित प्रतिष्ठानों पर धर्म ध्वजा वितरित की एवं सजातीय व्यापारियों को पीले चावल देकर दोपहर तक अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह किया। महावीर जयंती के अवसर पर सकल जैन समाज द्वारा विशाल चल समारोह निकाला जाएगा, जो प्रातः 07 बजे श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर धूसर पुरा से प्रारंभ होकर गांधी चौक, सावरकर चौक, जय स्तंभ चौक ,सुभाष चौक से भगवान महावीर मार्ग होते हुए , भगवान महावीर विहार पहुंचेगा। महावीर विहार में महावीर भगवान के मस्तक पर अभिषेक एवं शांति धारा का आयोजन होगा उसके उपरांत माताजी की मंगल देशना सुनने का अवसर समाज जन को प्राप्त होगा। दोपहर में मिष्ठान वितरण का आयोजन स्थानीय जय स्तंभ चौक पर किया जाएगा । सायं काल महावीर विहार में आचार्य भक्ति के उपरांत मंगल आरती एवं बधाई गीत का आयोजन किया जायेगा। रात्रि 8:00 से नगर की सभी पाठशालाओं के बच्चों एवं महिला संगठनों द्वारा मनमोहक नाटिका एवं कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सकल जैन समाज गंज बासौदा एवं श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति (स्टेशन) ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में सम्मिलित होकर , पुण्य अर्जित करें।