आर्यिका संघ के सानिध्य में मनाई जाएगी भगवान महावीर जयंती*
गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा:- संत शिरोमणि आचार्य श्री १०८ विद्यासागर महाराज की परम प्रभावक शिष्या आर्यिका रत्न 105 अनंतमति माताजी, आर्यिका शुक्लमति माताजी,आर्यिका भावनामति माताजी,आर्यिका संवेगमति माताजी,आर्यिका समयमति माताजी,आर्यिका शोधमति माताजी,आर्यिका, सुशीलमति माताजी,105 सुसिद्धमति माताजी,आर्यिका सदयमति माताजी,आर्यिका उदारमति माताजी,आर्यिका संतुष्टमति माताजी,आर्यिका भक्तिमति माताजी ससंघ का मंगलप्रवेश 2 अप्रैल को प्रातः 8 बजे धर्मनगरी गंजबासौदा में होने जा रहा है। सभी साधर्मीजन त्योंदा रोड स्थित बेतोली फाटक पर प्रातः काल पहुँचकर आर्यिका संघ की मंगल अगवानी करेंगे।
मंगल अगवानी में नगर के प्रमुख सेवादल अपने अपने दिव्यघोषों के साथ अभिवादन करेंगे । नगर की सभी महिला मंडल ,बालिका मंडल एवं महिला समिति ड्रेस कोड के साथ रंगोली एवं दीपक सजाकर माताजी की अगवानी करेंगी। नगर के प्रमुख मार्गों पर मंगल अगवानी के लिए बड़े-बड़े द्वार जैन समाज द्वारा तैयार कराए गए हैं । माता जी मंगल अगवानी बेतोली फाटक त्योंदा रोड से प्रारंभ होकर, श्रीशांति नाथ जिनालय ,जय स्तंभ चौक,नेहरू चौक,श्री पारसनाथ जिनालय स्टेशन मंडी होते हुए महावीर विहार में सम्पन्न होगी। सकल जैन समाज गंजबासौदा ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में त्योंदा रोड, वेतौली फाटक के पास पहुंचकर अगवानी को भव्यता प्रदान करें।