मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिला हितग्राहियों के ऑनलाइन पंजीयन कार्य एवं सत्यापन हेतु बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी निर्देशों की अवहेलना किए जाने के फलस्वरूप जिला सीईओ शिशिर गेमावत ने मझगवां फाटक के सचिव सचिन उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय जनपद पंचायत कटनी नियत किया है। उल्लेखनीय है कि भ्रमण के दौरान सचिव द्वारा निर्धारित लक्ष्य 126 के विरुद्ध मात्र 7 आवेदन फार्मों का पंजीयन ऑनलाइन पोर्टल पर होना पाया गया, जिससे शासन की छवि धूमिल हुई