आगे होगी बहुत तवाही शाकाहारी हो जाओ भाई बाबा जयगुरुदेव के भक्तों द्वारा रैली निकालकर किया गया लोगों को जागरूक इंदरगढ़ क्षेत्र में आज बाबा जय गुरुदेव के शिष्यों द्वारा रैली निकालकर सभी लोगों को जागरूक किया गया इस दौरान रैली में बाबाजी के शिष्यों ने बताया कि आगे समय बहुत खराब आ रहा है मांस शराब अंडा आदि खाना छोड़ दो जिससे मनुष्य की बुद्धि खराब होती है और वह मां बहन बेटी की परख नहीं कर पाता है जिससे आगे आने वाले समय में मांस मदिरा से बहुत गंभीर बीमारियां फाइल आएगी तभी उसे समझ नहीं पाएंगे तब तक मौत हो जाएगी समय बहुत खराब आ रहा है लाशों पर लाशें पड़ी रहेगी कोई उठाने वाला नहीं मिलेगा जिससे बाबा जी के शिष्यों ने बताया कि हाथ जोड़कर बिना यह मारी शाखा हो जाओ नर नारी यदि खराब समय से बचना है तो शाकाहारी होना पड़ेगा और सतयुग के दर्शन करने को आपको समय मिलेगा इस मौके पर इंदरगढ़ के मरहला कार्यालय से इंदरगढ़ के पटेल नगर तिराहा कचाटी पुर मढपुरा में घूम घूम कर शाकाहारी होने का प्रचार किया गया