कटनी (1 अप्रैल)- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन भरने एवं ऑनलाइन आवेदन किए जाने के कार्य में विकास खंड रीठी की ग्राम पंचायत बरहटा के सचिव नमई सिंह द्वारा रुचि नहीं लिए जाने एवं जनपद पंचायत के सीईओ के ग्राम पंचायत के औचक निरीक्षण के दौरान सचिव के अनुपस्थित पाए जाने पर जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि सीईओ जनपद पंचायत रीठी से प्रस्ताव के अनुसार सचिव नमई सिंह द्वारा राज्य शासन की इस महत्वाकांक्षी एवं महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही बरतने के फलस्वरुप योजना का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है, तथा ऑनलाइन पोर्टल पर मात्र 10 फार्म प्रदर्शित हो रहे हैं। जिससे शासन स्तर पर जिले की छवि धूमिल हुई है। सीईओ द्वारा जारी आदेश के अनुसार निलंबित सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत रीठी नियत किया गया है, जिन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।