रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। भगवान राम के जन्मोत्सव के अवसर पर नर्मदापुर युवा मंडल द्वारा अग्निहोत्री गार्डन फेस- 2 में भजन संध्या एवं श्रीराम प्रसंग व्याख्यान का आयोजन किया गया है। नर्मदापुर युवा मंडल के मनीष परदेशी ने बताया कि प्रसंग व्याख्यान के वक्ता पं. तरूण तिवारी रहे। व्यख्यान की शुरुआत भगवान श्रीराम और
भारत माता के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष भरतसिंह राजपूत , नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल , भाजपा नेता हंस राय , पं. दिनेश तिवारी , लोकेश तिवारी , केके थापक ,श्रीमती वंदना दुबे, श्रीमती सुनीता मिश्रा,श्रीमती आरती शर्मा सहित बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।