जिला कटनी जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत खढ़रा कुआं में पदस्थ शिक्षक परसोत्तम लाल यादव आज 62 वर्ष की उम्र को पूर्ण कर शिक्षक पद से सेवा नेतृत्व हुए जिनकी भावभीनी विदाई देने मझौली पाटन के बीजेपी विधायक अजय विश्नोई एवं शिक्षक रजनी उपाध्याय ,पहलाद नायक, लालजी नायक, ग्राम के सुरेंद्र दुबे, महाजन तिवारी, फॉरेस्ट से सुयोग उपाध्याय एवं अन्य ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं शिक्षक गण व विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर लगन शील सरल स्वभाव वाले शिक्षक परसोत्तम लाल यादव को भावभीनी विदाई दी तो शिक्षक ने भी अपनी विदाई के अवसर पर शाला के समस्त छात्र छात्राओं को बॉटल एवं बैग से प्रोत्साहित किया
संवाददाता नवीन पप्पू उपाध्याय