कलेक्टर अवि प्रसाद ने शुक्रवार को जिला कोषालय का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान जिला कोषालय अधिकारी शैलेष गुप्ता भी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम सहित अभिलेखों और दस्तावेजों के संधारण की प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया। उन्होने कोषालय की कार्य प्रणाली और देयकों के भुगतान की प्रक्रिया का बारीकी से जायजा लिया। कलेक्टर ने देयकों के भुगतान पारित करने के दौरान पर्याप्त सावधानी बरतने की भी हिदायत दी इस दौरान जिला कोषालय के कर्मचारी भी मौजूद रहे।