देवरी सागर मध्यप्रदेश
लोकेशन – देवरी विधानसभा
रिपोर्टर – राकेश यादव
हैरतअंगेज जवारे विसर्जन के दौरान आस्था का अद्भुत नजारे, मुंह में बानी छेदकर नंगे पैर निकले श्रद्धालु
नवरात्र के समापन पर आस्था की उमड़ी भीड़
देवरी कला। देवरी नगर में रामनवमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। रामघाट मंदिर कटंगी हनुमान मंदिर बड़ा बाजार गहोई समाज मंदिर मैं भगवान श्री राम की पूजा अर्चना और आरती गधा प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न हुए । रामनवमी की देर शाम करीब 7बजे से हनुमान दल अखाड़े द्वारा भव्य शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। शोभा यात्रा के दौरान भगवान राम लक्ष्मण सीता और हनुमान की वेशभूषा धारण किए छोटे-छोटे बच्चों की सुंदर झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग पर धूमधाम के साथ निकाली गई। इस दौरान जय श्रीराम के नारे से नगर की सड़कें गूंज उठी।
महाकाली की पालकी यात्रा निकली-
नवरात्रि के समापन पर महाकाली मठ श्री सिद्ध महाकाली मठ भजन समिति द्वारा पालकी यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा महाकाली मठ से आरंभ हुई जो खेरापति मठ से होती हुई नगरपालिका चौराहे से होते हुए मुख्य मार्ग बस स्टैंड पहुंची वहां से वापस हुई जो बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं जवारे लेकर चल रही थी। वहीं युवाओं की मंडलीय देवी भजनों पर नाचते रखकर मां के प्रति आस्था प्रकट कर रहे थे। इसके अलावा पालकी यात्रा में मां महाकाली की तस्वीर कंधों पर रखकर आग से जल्दी मसालों के बीच समिति के सदस्य चल रहे थे। जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।