रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/सिवनीमालवा। सिवनी मालवा के ग्राम बी जमानी में गुरुवार को बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए राजस्व, पुलिस एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले ने मौके पर पहुंचकर बाल विवाह को रुकवाया। प्रभारी तहसीलदार सिवनीमालवा ललित सोनी द्वारा संबंधित परिवार को समझाइश दी गई एवं बाल विवाह के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उप निरीक्षक पुलिस श्री झरवड़े , राजस्व निरीक्षक श्री सुमित भाटी ,पटवारी श्री महेंद्र चौहान , महिला एवं बाल विकास के श्री धनावरे उपस्थित रहें।