कमिश्नर चन्द्रशेखर ने वीसी के माध्यम से प्राथमिकता के विषयों की किया समीक्षा
जबलपुर, 29 मार्च, 2023
कमिश्नर बी. चन्द्रशेखर ने आज वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिला कलेक्टरों से ज्वलंत व प्राथमिकता के विषयों पर चर्चा कर उनकी प्रगति की समीक्षा की। वीसी में उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान कहा कि उदेश्य अनुसार कार्य हो और तेजी से प्रगति लायें। जो शासकीय अधिकारी, कर्मचारी इस कार्य में लापरवाही कर रहे हैं उन पर कार्यवाही करें तथा जो ठेकेदार उदासीनता बरत रहे है उन्हें ब्लैक लिस्टेड करें। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कोई मजरे टोले न छूटे। गुणवत्ताहीन स्टेंड पोस्ट को तत्काल रिपलेसमेंट करें और जल जीवन मिशन की सतत निगरानी करें। इस योजना अंतर्गत पूर्ण वेरीफिकेशन के बाद ही टेकओवर की कार्यवाही करें। हर गांव में स्वसहायता समूह की महिलायें हैं अत: उन्हें टेकओवर के बाद मॉनीटरिंग संचालन, मेंटनेंस, व राशि का संकलन करने के लिये सशक्त करें। सीएम राइज स्कूलों के संचालन की समीक्षा के दौरान कहा कि स्कूलों में अच्छे व्यवस्था तत्काल करें। वहां शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लें, स्कूलों में शौचालय व पुस्तकालय व्यवस्था को सुधारें, स्कूल की गतिविधियों के साथ एक आदर्श विद्यालय के रूप में फार्मेट विकसित करें। साथ ही ट्रांसपोर्टेशन की व्य्वस्थाए करें। इसके साथ ही स्कूलों को दिये राशि जो विभिन्न कार्यों के लिये था उसकी उपयोगिता के संबंध में जानकारी ली।
श्री चन्द्रशेखर ने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत बनने वाले कार्डों की समीक्षा करते हुये कहा कि इस दिशा में तेजी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी इसमें गड़बड़ी होती है वहां नोटिस दें, जांच करें और कार्यवाही करें। शासन की यह महत्वकांक्षी योजना है अत: इसमें गड़बड़ी न हो, इस योजना में डॉक्टरों को कितना प्रोत्साहन मिला इसे भी पब्लिक डोमेन में लायें। वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान संबल अनुग्रह सहायता के वितरण की समीक्षा भी की गई। कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में अनुसूचित जाति व जनजाति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के भुगतान की समीक्षा कर कहा कि विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृत्ति मिल जाये क्योंकि गरीब बच्चों के भविष्य के लिये यह बहुत ही कारगर साबित होता है। अनुसूचित जाति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण में उदासीनता पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डिंडौरी को कारण बताओं नोटिस देने के निर्देश के साथ ही उपायुक्त ट्रायबल को निर्देश दिये की इसकी जांच रिपोर्ट दें। इसी प्रकार बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना तथा टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना की प्रगति को लेकर जबलपुर के एसी ट्रायबल को नोटिस देने के निर्देश दिये। जाति प्रमाण पत्र वितरणों की समीक्षा के दौरान मंडला में 96 प्रतिशत वितरण होने पर मंडला कलेक्टर की सराहना करते हुए डिंडौरी व जबलपुर के कलेक्टरों को निर्देशित किया कि वे इस दिशा में प्रगति लायें। कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने राशन वितरण की समीक्षा के दौरान कहा कि जिन जिलों में फरवरी माह में 30 प्रतिशत से कम का वितरण हुआ है वहां के राशन वितरण का सत्यापन करें। राशन वितरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि डिंडौरी में हितग्राहियों को अनाज की जगह नगदी बांट रहा राशन विक्रेता पर कार्यवाही करें, इस मुद्दे पर कलेक्टर डिंडौरी ने बताया कि संबंधित सेल्समैन के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। वीडियों कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा की शासन की प्राथमिकता व ज्वलंत विषयों पर तत्परता से कार्यवाही करें। इसमें बिल्कुल भी उदासीनता न बरतें। वीडियों कॉन्फ्रेंस के दौरान कमिश्नर कार्यालय में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।