माता महाकाली के महा भक्त ने बॉय अपने शरीर पर जवारे
सिहोरा से रिजवान मसूरी ख़ास रिपोर्ट
सिहोरा के उपनगर खितौला के वार्ड क्रमांक 14 में माता काली के महा भक्त ने अपने शरीर पर लगातार 9 दिन तक ज्वारों को बोए रखा. इन 9 दिनों तक शरीर एक जगह स्थिर रहता है. लगातार नौ दिनों तक जवारे के साथ माता की पूजा भी की जाती है भक्तों के द्वारा. सबसे बड़ी खास बात यह है कि लगातार 9 दिन तक एक ही स्थिति में रहना और भक्तों का माता को याद करते रहना. जवारों को देखने लोगों का हुजूम उमड़ रहा है सनातन धर्म में यह 9 दिन बड़े खास माने जाते हैं