रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौल
पूरा मामला चंदौली नौगढ़ बरबसपुर का है
आज दिनांक 29/3/2023 को ग्राम पंचायत बरबसपुर में विवादित जमीन 208च मोहम्मद हनीफ के जमीन में विपक्षीगण ग्यासुद्दीन द्वारा जबरदस्ती मकान बनाया जा रहा है जिसका सुचना एसडीएम को दिया गया मौके पर लेखपाल व दो पुलिसकर्मी साथ में आए मौके पर विपक्षीगण को बोला गया कि आप घर ना बनाएं इस जमीन पर मोहम्मद हनीफ का कोर्ट में मामला चल रहा है कोर्ट द्वारा जो फैसला दिया जाएगा उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा इसके पहले कोई भी कार्य निर्माण का नहीं किया जाएगा थानाध्यक्ष चक्रघट्टा द्वारा दो पुलिसकर्मी ग्राम पंचायत बरबसपुर में लेखपाल सहित थानाध्यक्ष के आदेश पर गांव में आए मौके पर लेखपाल, दो पुलिसकर्मी सहित ग्रामवासी जलालुद्दीन, यूनुस, फरियाद, विजेंद्र गुप्ता, शुक्र उल्लाह, आदि ग्रामीण लोग मौके पर उपस्थित रहे