रिपोर्टर मयंक जैन
जबेरा – विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी जी के द्वारा चैत्र नवरात्र के अवसर पर विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया यह यात्रा माड़नखेड़ा श्री हनुमान मंदिर मैं कन्या पूजन एवं श्री हनुमान पूजन कर चुनरी यात्रा का शुभारंभ किया गया यह यात्रा माड़नखेड़ा,कोट खमरिया गाड़ाघाट, पड़रिया, तेजगढ़ से होती हुई शारदा माता मंदिर पतलोनी पहुंची यात्रा के दौरान जगह जगह माता रानी की चुनरी की लोगों ने पूजन अर्चन किया बा भक्तों के द्वारा जगह-जगह पानी पाउच और प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया गया इस यात्रा में डीजे बाजे के साथ लगभग 8.5 किलोमीटर की चुनरी यात्रा मैं लगभग 10,000 भक्तों ने भाग लिया चुनरी यात्रा में सम्मिलित समस्त भक्तों का जगह-जगह स्वागत किया गया जबेरा विधायक हम भक्तों के द्वारा 8.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा चुनरी यात्रा को लेकर मां शारदा माता मंदिर पतलोनी पहुंचे एवं 551 मीटर की चुनरी माता रानी को समर्पित की इस दौरान विधायक जी के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
जबेरा विधायक ने कहा कि चुनरी यात्रा को निकालने का उद्देश्य है कि
सर्वे भवन्तु सुखिनः ।
सर्वे सन्तु निरामयाः ।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु ।
मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत् ॥
अर्थात ,सब सुखी हों ,सब निरोगी हो, सबका मंगल हो ,सबका कल्याण हो
इस भावना के साथ चुनरी यात्रा निकाली गई हैं माता रानी ऐसी ही कृपा हम सभी पर बनाए रखें जबेरा विधायक ने सभी भक्तों का धन्यवाद एवं इस आयोजन में सहयोग करने वाले सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।