रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा की चौथी सरकार के 3 वर्ष विगत दिनों पूर्ण हुए हैं इस अवसर पर प्रदेश नेतृत्व आव्हान पर भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल के मार्गदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष दीपक महालहा के निर्देशन पर नर्मदापुरम नगर मण्डल एवं नर्मदापुर मण्डल द्वारा विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया। नर्मदापुरम नगर मडंल अध्यक्ष शिवम शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज की चौथी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर नर्मदापुरम जिले के प्रत्येक मडंल में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी के निमित्त आज नर्मदापुरम नगर मडंल एवं नर्मदापुर मण्डल द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया। नर्मदापुर मण्डल महामंत्री दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाजपा कार्यालय में एकत्रित होकर बाइक रैली की शुरुआत की जो कि सतरस्ते, अमरचौक, जयस्तंभ चौक, सराफा चौक, इंद्राचौक, शिवाजी चौक, नर्मदामहाविद्यालय के सामने से होते हुए भाजपा जिला कार्यालय नर्मदापुरम पर सम्पन्न हुई। जिसमें भाजयुमों के जिलाप्रभारी एवं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, जिला कार्यालय मंत्री प्रशान्त दीक्षित, जिला मीडिया प्रभारी अमित महालहा, नर्मदापुर मंडप अध्यक्ष विकास नारोलिया, नगरमंत्री मनीष परदेशी, संतोष मीणा, भाजयुमों जिला मीडिया प्रभारी अंकित सैनी, जिला कार्यालय सहमंत्री रहमान खान, युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री प्रणव चौकसे, उपाध्यक्ष जसवीर सिंह बावरा, सुमित मीना, शिवांक रावत, सचिन यादव, अर्पित सोनी, देव कहार, मण्डल मंत्री प्रवेश सोनी, विजय कहार, केतन बर्गले, हर्ष सराठे, लोकेश माधव, यशवंत रघुवंशी, ऋषभ शुक्ला, श्री राम सागर, जसमीत सिंह, राहुल सिंह, भगत सिंह, सम्राट सिंह, तुरुजीत सिंह, रामविलास आदि युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।