रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मुख्य न्यायाधीपति सर्वोच्च न्यायालय ने मध्यप्रदेश के अभिभाषको की समस्याओ को संज्ञान लेकर मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। नर्मदापुरम अधिवक्ता संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया कि ऐसी दशा मे मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा कार्य से विरत रहने के निर्णय को स्थगित किया है। इसी के साथ अभिभाषक संघ के सभी सदस्य भी कल से अपना कार्य सुचारू रूप से करेंगे। उन्होंने न्यायालयीन कार्य से विरत रहे सभी अधिवक्तागण, नोटरीगण, शपथ आयुक्त, टायपिस्ट गणों को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया है।