दमोह / चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जहां देश भर में धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं वहीं दमोह में भी अपार श्रद्धा भाव देखे जा रहे हैं। इसी क्रम में नवरात्र की सप्तमी पर आज मंगलवार को शहर में भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया है। माँ वैष्णो देवी दुर्गोत्सव समिति चर्च गेट बस स्टेंड द्वारा आयोजित चुनरी यात्रा में शहर भर के लोग शामिल होंगे। समिति के अध्यक्ष समाजसेवी महेंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोपहर 3 बजे बस स्टैंड के पिपलेश्वर शिव मंदिर से यात्रा प्रारंभ होकर स्टेशन चौराहा राय चौराहा घण्टाघर टाकीज पुराना थाना सिटी नल महाकाली चौक होते हुए बड़ी देवी जी मंदिर पहुंचेगी जहां शहर के सबसे बड़े शक्ति केंद्र बड़ी देवी जी मंदिर में चुनरी अर्पित की जाएगी। इस यात्रा में तमाम दलों के जनप्रतिनिधि समाजसेवी माताएं बहिने और धर्म प्रेमी शामिल होंगे। समिति ने सभी से उपस्थिति की अपील की है।