देखिए वीडियों कलेक्टर ने श्मशान की शासकीय भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त*
समाचार में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेकर कराई जांच और कार्यवाह
कटनी (27 मार्च ) – श्मशान की शासकीय भूमि पर मकान बनाकर किए जा रहे कब्जे पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा कार्यवाही कराकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। उल्लेखनीय है कि उमरियापान की श्मशान की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाए जाने से संबंधित एक खबर समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी, जिसे संज्ञान में लेकर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा इसकी जांच कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ढीमरखेड़ा को दिए थे।
*नहीं हटा रहे थे कब्जा*
ग्राम उमरिया पान के खसरा नंबर 466 रकवा 3.511 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर सचिन पिता रोहणी मिश्रा और राजेश पिता धन्नू ठाकुर के द्वारा मकान निर्माण किया जा रहा था। इसकी शिकायत और खबर समाचार पत्र में प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर श्री प्रसाद ने इसकी जांच कर उचित कार्यवाही करने के आदेश अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा को दिए थे। जिस पर एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार उमरियापान ने हल्का पटवारी से जांच करा कर प्रतिवेदन लिया। जिसमें ये तथ्य सामने आए कि सचिन मिश्रा द्वारा 0.018 हे और राजेश ठाकुर द्वारा 0.010 हे भूमि पर नींव खोदकर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। पटवारी प्रतिवेदन के अनुसार प्रकरण दर्ज कर दोनों अतिक्रमणकर्ताओं को कब्जा हटाने नोटिस जारी किया गया। इसके बाद भी अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा कब्जे नहीं हटाए गए।
*कार्यवाही कर हटवाया गया अतिक्रमण*
जिसके बाद एसडीएम ढीमरखेड़ा के निर्देश पर नायब तहसीलदार उमरियापान द्वारा दल बल सहित मौके से कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई।