रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। अग्रवाल समाज की अग्र सुहागिनों ने गणगौर पर्व उत्साह के साथ मनाया। उन्होंने देवी पार्वती अवतार के रूप में गणगौर माता और भगवान शंकर अवतार के रूप में ईसरजी की पूजा की। उषा अग्रवाल ने बताया कि चैत्र शुक्ल तृतीया के दिन सुहागिन महिलाओं ने संस्कृति से सराबोर गणगौर पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा से मनाया. सोलह श्रृंगार से सज-धज कर अखंड सुहाग की कामना करते हुए गणगौर माता पूजा की गई। एवम चतुर्थी के दिन महिलाओं द्वारा चल समारोह निकालकर गणगौर माता को विदाई दी गई। इस दौरान महिलाओं ने गणगौर माता से घर में सुख-समृद्घि व पति की लंबी आयु की कामना की। इस कार्यक्रम में अनामिका अग्रवाल, मनीषा, साधना, नीति, प्रीति, नेहा, शानू, कीर्ति, ज्योति, सीमा, और भी सुहागने महिलाएं उपस्थित रही।