बटियागढ़/जानकारी अनुसार आज बटियागढ़ गांव में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से मां विंध्यवासिनी माता मंदिर बटियागढ़ से चुनरी यात्रा का शुभारंभ किया गया और रेस्ट हाऊस के रास्ते सीधे पुलिस थाना होते हुए बाजार के रास्ते से सीधी रामजानकी मंदिर पहुंची बहा से सीधे बापिस बाजार के रास्ते होते हुए अंबेडकर तिराहे से सीधे जुडी नदी के पुल से सीधे ग्राम घनश्यामपुरा में स्थित मां हरसिद्धि मंदिर में जगत जननी मां हरसिद्धि को 151 मीटर की भव्य चुनरी चढाई गई और चुनरी यात्रा में ग्राम के समस्त बरिष्ट जनों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के सहित कई हजारों की संख्या में महिलाएं बच्चे और पुरुषों की उपस्थिति रही और सभी ग्राम के समस्त लोगों के द्वारा इस कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाया गया सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और धर्म लाभ उठाया।
बटियागढ से संतोष सिंह ठाकुर की रिपोर्ट