गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
*गंजबासौदा।* संगीत हर मन को छू जाता है और इसी संगीत में जब राम नाम का स्वर हो तो वह नि:श्चेतन मन को भी आनंद से भाव विभोर कर देता है। स्टेशन रोड स्थित नौलखी मंदिर में 3 साल से प्रतिदिन अनवरत चल रही संगीतमय राम नाम संकीर्तन में इन दिनों कुछ ऐसा ही भाव धर्मालुओं में देखने मिल रहा है, जब वह कीर्तन के दौरान आनंद उमंग से प्रफुल्लित होकर नाचने और झूमने पर मजबूर हो जाते हैं। राम नाम संकीर्तन की गूंज आसपास के क्षेत्रों में पहुंचने के बाद स्थानीय कलाकारों के अलावा अब बाहरी कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देने आ रहे हैं। इन कलाकारों को सुनने के लिए बड़ी संख्या में शाम के समय श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं।
मालूम हो कि स्टेशन रोड़ स्थित नौलखी मंदिर में इन दिनों हारमोनियम, ढोलक और मंजीरों की जुगलबंदी के बीच अनूठे संकीर्तन की गूंज मंदिर से निकल कर क्षेत्रभर में सुनाई दे रही है। मंदिर में होने
वाली संकीर्तन को सुनने के बाद फर्श पर बैठे बच्चे, बूढ़े और जवान राममय होते दिखाई देते हैं। यहां प्रतिदिन शाम 7 बजे से लेकर 8 बजे तक गूंजने वाला संगीतमय राम नाम का मधुर संकीर्तन मंदिर से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को अनायास अपनी ओर खींच लेता है। हालत यह है कि संकीर्तन में एक बार शामिल होने वाला श्रद्धालु रोज उसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर नित्य समय पर मंदिर पहुंच जाता है। ग्राम बरेठ निवासी और डॉ मनमोहन बबेले ने बताया कि नौलखी मंदिर में प्रतिदिन होने वाली संगीतमय राम नाम संकीर्तन की जानकारी मिलने के बाद वह प्रतिदिन आते हैं स्थानीय कलाकारों के अलावा बाहरी कलाकार भी हैं संकीर्तन में शामिल होते हैं। दर्जन भर श्रद्धालुओं के द्वारा शुरू की गई राम नाम की संकीर्तन यात्रा में अब प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होने पहुंच रहे हैं।