गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
*बता दें कि आज आशाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान शिक्षकों ने आशाओं की पीड़ा से अवगत होते हुये उनकी मांगों को जायज बताया ओर कहा की आपकी लोगों की पीड़ा दयनीय है दो हजार में आज इस भीषण महंगाई के दौर में घर परिवार चलाना मुश्किल है सभी कर्मचारियों ने अपनी अपनी बात रखी*
*जिसमें संयुक्त कर्मचारी* *गंजबासौदा के अध्यक्ष पृथ्वीसिंह रघुवंशी जी आर के माथुर शिवनारायण सक्सेना देवीशरण तामेश्वरी रामबाबू रघुवंशी कृपाराम सेन कांशीराम मालवीय अवधनारायण सक्सेना संदेश मिश्रा एलआर अहिरवार अमरसिंह तोमर रामराज सिंह दांगी विनोद श्रीवास्तव नारायण सिंह रघुवंशी अरुण रघुवंशी नीतेन्द्र यादव आदि संयुक्त मोर्चा के शिक्षकगण उपस्थित रहे शिक्षकों द्वारा* *1300/-रुपये की राशि भी आशाओं को भेंट की गई जिलाध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष द्वारा ज्ञापन भी मां.मुख्यमंत्री जी के नाम दिया गया*
*एवं आज निर्मला दुवे कृष्णा कुशवाह किरण शर्मा हीराबाई प्रजापति शारदा बसरिया प्रीति नामदेव नर्वदीबाई रीना सिलावट ऊषा सेन अनीता गीता रचना दांगी सुशीला गिरजा दांगी सरोज राजपूत शोभा शर्मा मीना अनीता गौर ललिता अहिरवार ऊषा रघुवंशी ऊषा शर्मा रेखा विश्वकर्मा आशा राजपूत सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ता उपस्थित रही*