रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । जिला मुख्यालय की क्लेक्ट्रेड रोड पर शनिवार देर रात कोठी बाजार स्थित मुख्य पोस्ट ऑफिस की दीवार से तेज स्पीड से आ रही कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि कार दीवार तोड़ते हुए पलट गई और दीवार से टकराने के
बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया। साथ ही पोस्ट ऑफिस की दीवार शीट लोहे की जालियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी की स्पीड अधिक होने की बात सामने आई हैं। जिससे कार अनियंत्रित होकर कार दीवार में जा घुसी।