रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में समस्त अधिकारियों एवं संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने भी बैठक में सम्मिलित हुए एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को ज्ञापन के माध्यम से किसानों की ज्वलंत समस्याएं हैं उनको रखा गया । जिसमें कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जो समस्याएं थी उनका निराकरण तत्काल अधिकारियों से पूछा गया एवं उन पर किस प्रकार से कार्य हो सके विचार विमर्श किया गया। अभी कुछ ही समय पहले जो जिला सहकारी बैंक द्वारा 4000000 रुपए का घोटाला हुआ उसमें भी संगठनों ने कलेक्टर श्री सिंह को अवगत कराया जिसमें कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कॉपरेटिव बैंक के अधिकारियों से सवाल जवाब किए गए और निर्देशित किया गया की जिन लोगों ने यह पैसे निकाले हैं उनके ऊपर एफआईआर की कार्रवाई की जावे। गेहूं, चना अन्य फसलों के उपार्जन समय से पुणे हो सके और किसी भी प्रकार की कोई समस्या किसानों को ना हो। मूंग की फसल की बोनी समय से हो सके जिसके लिए खाद बीज की व्यवस्था नहरों में पर्याप्त पानी एवं बिजली विभाग को सख्त निर्देश दिए गए ।बैठक में क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लीलाधर सिंह राजपूत जी की अध्यक्षता में शामिल हुए जिनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष बृज मोहन यदुवंशी, जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी , जिला युवा अध्यक्ष अरुण पटेल, जिला प्रवक्ता किसान केशव साहू ,जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र पटेल इटारसी तहसील अध्यक्ष बृजेश चौरे, उपाध्यक्ष सरवन चौरे, संयोजक भूपेंद्र चौरे ,शैलेंद्र गौर जिनके द्वारा माखन नगर ब्लॉक की समस्याओं को रखा गया।