रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। राहुल गांधी के निष्कासन पर जिला सेवादल ने गांधी प्रतिमा पर दिया धरना और
मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है, चुने हुए संसद सदस्य को सदन में बोलने नही दिया जा रहा, और अब राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करना विपक्ष की आवाज दवाना है कांग्रेस जन जन तक ये आवाज पहुंचाएगी । आज जिला सेवादल द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर दिए धरने में जिला सेवादल अध्यक्ष जितेंद सोलंकी ने ये बात कही । नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल ने कहा कि भाजपा संवैधानिक मूल्यों को समाप्त कर रही है, कांग्रेस सदन से सड़क तक इसका विरोध करेगी । वरिष्ठ कांग्रेसी चंद्रगोपाल मलैया, नेता प्रतिपक्ष अनोखेलाल राजोरिया, ने कहा कि जनता की आवाज उठाना आज लोकतंत्र में अपराध हो गया है, भाजपा विपक्ष को कुचलने के प्रयास कर रही है । कांग्रेस नेता बबलू राठौर, पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश शर्मा,
ने कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से डरी हुई है और चुनाव के पहले ऐसी हरकत पर उतर आई है । धरने में महिला सेवादल पुष्पलता जैसवाल, हेमंत चौधरी, प्रताप ठाकुर, भूपेश थापक, किसान प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष कपिल यादव, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष शुभम चौधरी, रामगोपाल मालवीय, ने भी अपने विचार रखे । धरने में डोलरिया ब्लॉक अध्यक्ष विकास सिंह पंवार,मोहन वैद्य, कृष्णा चौहान, बलवीर चौहान, सोहागपुर नगर अध्यक्ष इरफान खान, विकास सिंह भिलाखेड़ी, विजेंद्र राजपूत, शेख पप्पू, श्याम अहिरवार, अभिषेक पटेल, मयंक पटेल, पुष्पराज चौधरी, राघवेंद्र, अभय मालवीय समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे ।