सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं दंडाधिकारी ने नीरज कुमार सिंह ने जारी किया आदेश कि जिले में 25 केंद्रों पर चना, मसूर एवं सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी। आदेश
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नर्मदापुरम का पत्र क्रमांक/टी-2/उपार्जन/ 2022-23/1751
नर्मदापुरम, दिनांक 23/3/23
:: आदेश ::
अपर मुख्य सचिव, म०प्र० शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक / 283 / AGR / 10/0001 /2023 / 14-2 (178221), भोपाल दिनांक 17.03.2023 एवं मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित भोपाल के पत्र क्रमांक / उपार्जन / दल0 तिल0 / 7902/2023, भोपाल दिनांक 15.03.23 द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2022-23 (विपणन वर्ष 2023-24 ) में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर तथा सरसों के उपार्जन हेतु जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा सहित प्रस्ताव अनुसार, निम्नानुसार 25 ( पच्चीस ) उपार्जन केंद्र (तहसील – पिपरिया को छोडकर) निर्धारित किये जाते हैं : जो निम्न प्रकार से है –