सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। राज्य स्तरीय युवा पंचायत का आयोजन भोपाल में किया गया इस पंचायत में सम्मिलित होने हेतु जिले भर के युवा सुबह भोपाल के लिए रवाना हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने बताया कि युवा पंचायत में सम्मिलित होने हेतु इस हेतु नर्मदापुरम जिले से उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 10 बसें युवा छात्र छात्राओं को लेकर लेकर रवाना हुई है। शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय की महिला एवं पुरूष प्राध्यापकों की समिति 80 छात्राओं के साथ भोपाल हेतु जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा राज्य युवा नीति का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने चार जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण किया। वैश्विक परिवेश में म.प्र. को सशक्त राष्ट्र बनाने उनकी आवश्यकताओं को जानने हेतु नीति का शुभारंभ किया गया। म.प्र. युवा पोर्टल का अनावरण किया गया एवं युवा नीति पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया गया। समस्त महाविद्यालय स्टाफ द्वारा युवा पंचायत का सीधा प्रसारण वर्चुअल माध्यम से देखा गया। इस अवसर पर जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती संध्या थापक उपस्थित रहीं । इस अवसर पर कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ किरण पगारे, डॉ पुष्पा दुबे, डॉ वर्षा चौधरी,डॉ रश्मि श्रीवास्तव, डॉ संगीता अहिरवार, डॉ संध्या राय, डॉ आर बी शाह, डॉ श्रुति गोखले, डॉ वैशाली लाल, डॉ. रागिनी सिंकरवार, डॉ एस खान, डॉ पी आर मानकर, डॉ श्रीकांत दुबे, डॉ अरुण सिकरवार, डॉ जी सी पांडे, डॉ यशवंत निंगवाल, श्री कैलाश डोंगरे, श्री प्रेमकांत कटंगकार, डॉ निशा रिछारिया, श्रीमती आभा बाधवा, डॉ कीर्ति दीक्षित, श्रीमती प्रीति ठाकुर, डॉ विजया देवासकर, डॉ नीतू पंवार, डॉ प्रगति जोशी, डॉ प्रीति मालवीय, डॉ मधु विजय, डॉ चेतना बोरीवाल, सोम्या चौहान, श्रीमती शीतल मेहरा, डॉ रीना मालवीय, श्रीमती अंकिता तिवारी, कुमारी श्वेता वर्मा, डॉ दशरथ मीना, श्री अजय तिवारी, श्री शैलेंद्र तिवारी, देवेन्द सैनी, शुभम् भद्रे, शिवानी चौबे और डॉ. श्रद्धा गुप्ता डॉ. चारू तिवारी श्री राजेश यादव श्री मनोज सिसोदिया एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।