जबेरा – शासकीय महाविद्यालय जबेरा में यूथ महापंचायत का आयोजन किया गया।जिसमें प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवा नीति का विमोचन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने सुखदेव राजगुरु और भगत सिंह के बलिदान दिवस पर याद करते हुए युवाओं को प्रेरणा दी। कार्यक्रम का मंच संचालन व्याख्याता बी एल कोष्टी द्वारा किया। महाविद्यालय की प्राचार्या ऋतु श्रीवास्तव ने भी युवाओं की प्रेरणादाई उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को हम सभी लोगों ने सुना युवा नीति के बारे में जाना जो युवा अचीवर्स है उनको भी सुना व संकल्प लिया युवा अचीवर्स बनकर अपने देश ब समाज की सेवा का कार्य करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के प्रथम नागरिक सरपंच शिवलाल धुर्वे द्वारा की गई।कार्यक्रम में सरपंच शिवलाल धुर्वे, मयंक जैन,प्राचार्या ऋतु श्रीवास्तव,वरुण पंडोले,राहुल वर्दियां ,दीपेंद्र यादव , डॉ मनोज पंकर,शीतल सर ,पर्णवी आर्या,नम्रता पटेल,गायत्री जारोलिया,मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद से ब्लॉक समन्वयक वंदना जैन,तिलक सिंह, हीरा सेन,मिथलेश तिवारी सहित महाविद्यालय स्टाप ब बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।