आयुष विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण दिवस पर महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मंत्री आयुष विभाग एवं प्रमुख सचिव महोदय आयुष विभाग म.प्र. शासन के निर्देशन में एवं श्रीमान कलेक्टर महोदय नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी रतलाम के मार्गदर्शन में, दिनाँक 23-3-2023 को महिला सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर पर “आयूषि स्वस्थ नारी सशक्त नारी”थीम पर विशाल निःशुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आयुष विभाग रतलाम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर बाजना में प्रात:10 बजे से 3 बजे तक किया गया।
शिविर का शुभारंभ क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल द्वारा भगवान धन्वन्तरि के चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री विजय चारेल,मंडल अध्यक्ष श्री प्रशांत अग्रवाल,सांसद प्रतिनिधि श्री गोविंद डामर,जनपद उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र देवदा,मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री रौनक गांधी,मंडल महामंत्री श्री विवेक जैन,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री कैलाश झोडिया ,बी एम ओ बाजना डॉ मौर्य,जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज चौहान,आयुष विभाग के समस्त चिकित्सक,महिला चिकित्सक,एव समस्त पैरामेडिकल स्टाफ
उपस्थित रहा।
इस स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा विशेषज्ञों एवम पंचकर्म विशेषज्ञ, चिकित्सकों द्वारा 403 रोगियों के सामान्य रोगों का निदान व चिकित्सा परामर्श कर औषधि वितरण किया गया ।
इसके साथ ही 100 व्यक्तियों की ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निःशुल्क जॉच की जाकर निःशुल्क ओषधि वितरण कि गई ।
आयुर्वेद से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया एवं मरीजो को अपने घरों में औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रोत्साहित कर देवारणय योजनागत आयुष विभाग द्वारा औषधीय पौधों अशोक,आंवला, नीम, तुलसी, गिलोय, पत्थर चट्टा, आदि का वितरण एवं,त्रिकटु चूर्ण,आर्सेनिक एल्ब 30 का वितरण एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा औषधीय पौधों के बारे में मरीजो को जानकारी भी दी गई ।
जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान ने आमजन से आयुष औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।