ढीमरखेड़ा रिपोर्ट mp न्यूज़ कास्ट संवाददाता इंद्र कुमार पटेल ढीमरखेड़ा
रानी अवंती बाई टीम के द्वारा गांव गांव जाकर लोगों से संपर्क किया
ढीमरखेड़ा एवं क्षेत्र से सामाजिक बंधुओं ने ग्राम में जाकर जनसंपर्क वीरांगना अवंती बाई लोधी के जनसंपर्क बलिदान दिवस के पखवाड़े पर वीरांगना अवंती बाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण हेतु प्रतिमा अनावरण हेतु ढीमरखेड़ा क्षेत्र सिहोरा क्षेत्र मझौली बहोरीबंद कटनी स्लीमनाबाद पान उमरिया जबलपुर सभी क्षेत्र से लोगों को ग्राम दशरमन मैं वीरांगना अवंती बाई अनावरण कार्यक्रम मैं दिनांक 26/03/2023 सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया गया सिहोरा से बिहारी लाल पटेल पूर्व पार्षद सिहोरा, जिला सदस्य अजय गोटिया कटनी एवं समस्त रानी अवंती बाई टीम