कटनी मध्यप्रदेश शासन द्वारा महिलाओं को बराबर की हिस्सेदारी देने के उद्देश्य चलाई जा रही लाडली बहना योजना का शहर के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के निर्देशन पर ई केवाईसी का निशुल्क कार्य किया जा रहा है।इस योजना का लाभ हर शहर की पात्र बहनों को मिले इसी मूल उद्देश्य से शहर में पात्र हितग्राहियों के समग्र ई केवाईसी एवं बैंक से आधार कार्ड लिंक एवम डीबीटी कार्य विभिन्न वार्डों में शिविरों के माध्यम से किया जा रहा है। तो वहीं महिलाओं की सुविधा हेतु नगर पालिक निगम द्वारा सभी वार्डों में आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे निर्देशन शहर के प्रत्येक वार्ड में कर्मचारियों के दलों का गठन कर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। आयुक्त ने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों की ई केवाईसी होना है। तथा वह हितग्राही जिनकी ईकेवाईसी होना है अपनी समग्र आईडी एवं आधार कार्ड की जानकारी तैयार रखें। वार्ड प्रभारी जोन कार्यालय निगम कार्यालय एमपी ऑनलाइन सीएससी कियोस्क आदि के माध्यम से नि शुल्क ई केवाईसी कराएं एवम बैंक में भी आधार कार्ड लिंक कराते हुए डीपीटी चालू कराए जाने की अपील की है।अवकाश के दिनों पर भी ई केवाईसी का कार्य जारी रहा। ई केवाईसी के लिए आयोजित हो रहे शिविरों में तकनीकी समस्याओं सहित अन्य समस्याओ का निराकरण उपायुक्त वित्त पीके अहिरवार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। साथ ही शहर के प्रत्येक वार्ड में आयोजित हो रहे शिविरों की उनके द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।