कालापीपल(बबलूजायसवाल)नगर सहित सात स्थानों पर शिविर लगाए थे।मंगलवार को सात स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए।इन शिविरों में जिले के नागरिकों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान किया जा रहा है।शिविर में सामाजिक, धार्मिक एवं शासकीय सेवकों के संगठनों, आमजनों,शासकीय सेवकों सहित युवाओं ने स्वप्रेरणा से रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाने के लिए अपना योगदान दिया।कलेक्टर जैन ने लोगों से अपील की थी कि वे रक्तदान कर जरुरतमंदों के जीवन बचाने में योगदान दे।सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रक्तदान हुआ।पिछले वर्ष शहीद दिवस पर जिले में 2887 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ था।
कलेक्टर ने भी किया ब्लड डोनेट जिला अस्पताल में कलेक्टर दिनेश जैन ने भी ब्लड डोनेट किया।कालापीपल स्वास्थ्य केंद्र में
सुबह से ही ब्लड डोनेट करने वाले लोगों में काफी उत्साह देखा गया।बड़ी संख्या में कर्मचारी आम नागरिक ने रक्तदान महाकुंभ में अपना योगदान दिया।इस प्रकार रही कालापीपल ब्लॉक के केंद्रों की स्थिति
कालापीपल 158 बेहरावल 227 खोकरा कला 40 अरनिया कला 101 नादंनी 45 तिलावद 106 जाबडिया घरवास 140 इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल भोजराज पंवार सीएमओ प्रवीण गंगवाल जनपद सीईओ राजकुमार मंडल बीएमओ डॉ.यशवंत परमार
व नगर परिषद एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी जनप्रतिनिधि आदि लोगों ने रक्तदान शिविर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में भी बड़ी संख्या में महाविद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा रक्तदान किया जा रहा है। रक्तदान कार्यक्रम में कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी जगदीश डाबर, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसौदिया, भाजपा नेता अंबाराम कराड़ा, पूर्व विधायक अरुण भिमावद, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी, विपुल कसेरा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।