सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । सिवनीमालवा तहसील के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति रसूखदार सहायक प्रबंधक द्वारा किए गए गबन के मामले में न्यायालय से सजा होने पर द्वितीय अतिरिक्त न्यायाधीश की अदालत में अपील के बाद भी राहत नहीं मिली और उन्हें अंततः जेल भेज दिया गया था। इस मामले में जेल जाने के बाद भी सहायक प्रबंधक को पद से नहीं हटाए जाने सहित उनकी आईडी के उपयोग की गंभीर शिकायत मगंलवार को कलेक्टर से स्थानीय कृषकों द्वारा कर आरोप लगाया गया कि जेल में बंद सेवा सहकारी समिति पिपलिया कला समिति के सहायक प्रबंधक की आईडी से समिति का कामकाज चल रहा है। कलेक्टर से
मिलने पहुंचे हेमंत रघुवंशी, देवेंद्र पिंटू रघुवंशी, मुकेश रघुवंशी, लखन रघुवंशी सहित दो दर्जन से अधिक किसानों ने बानापुरा सिवनी मालवा से शिक़ायत कर राशन के गबन के आरोपी समिति के सहायक प्रबंधक सब्बरसिंह रघुवंशी विगत 13 मार्च से जेल में हैं। किसानों का आरोप रहा कि मामले की जानकारी शाखा प्रबंधक बानापुरा प्रहलाद शर्मा ने अभी तक वरिष्ठ अधिकारियों और कार्यालय को नहीं दी है। जेल जाने के बाद भी आज तक समिति का प्रभार किसी को नहीं दिया और सब्बरसिंह रघुवंशी को बर्खास्त भी नहीं किया गया है। गेहूं और चना खरीदी उपार्जन में समिति का नाम प्रस्तावित है, जिससे किसान परेशान है कि जब प्रबंधक नहीं है और उसकी आईडी से कामकाज चल रहा है तो आने वाले समय में परेशानी न हो जाए। सबसे बड़ी बात तो यह कि कलेक्टर के प्रशासक होने के बावजूद उनकी बिना जानकारी के गरीबों के राशन के गबन के आरोपी सब्बर सिंह रघुवंशी को जेल में जाने के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। जिससे बैंक की शाखा से जुड़े किसान पशोपेश में हैं। दूसरी तरफ मामले को लेकर आप जिला सहकारी बैंक शाखा बनापुरा के प्रबंधक प्रहलाद शर्मा ने बताया कि जेल जा चुके सहायक प्रबंधक सब्बार सिंह रघुवंशी की सेवा दो-तीन दिन पूर्व ही समाप्त कर दी गई है। जिसकी जानकारी डीआर के यहां भेजी जा चुकी है। उनकी जगह पर मोहन लाल साहू की नियुक्ति की गई है। आईडी का उपयोग नहीं हो रहा है जो भी जानकारी है वह गलत है।