सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । शहर के फेफरताल और हरदा बाईपास लेकसिटी कालोनी के बाजू से लगे इलाके में जीजा के फॉर्म हाउस पर रहने वाले भांजे शेख रमजान ने मंगलवार शाम को तालाब किनारे एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रमजान समाजसेवा में भी सक्रिय थे। रमजान ने कई वर्षों तक अथक परिश्रम करने के बाद एक तालाब निर्माण किया था जिसे प्राकृतिक हरियाली दी थी और वहां मछली पालन कर लोगों के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया था । उनके द्वारा निर्मित तालाब को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते थे और प्रकृति का आनंद उठाते थे। आज उनके द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम ने कई बड़े सवाल किए हैं कि आखिर उन्होंने यह कदम क्यों उठाया? सूचना के बाद देहात थाना प्रभारी पुलिसबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल में रखवाया है। बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया फेफरताल स्थित फॉर्म हाउस में मछली के तालाब किनारे लगे पेड़ से फंदे पर झूलता हुआ शव मिला है। मृतक की पहचान रमजान पिता रहमान कुरैशी (57) निवासी सूर्या इनक्लेव मालाखेड़ी के रूप में हुई है। मृतक रमजान ने आत्महत्या की है। उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने अपनी मौत का खुद को जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण पारिवारिक सामने आया है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। बुधवार सुबह मृतक के शव का पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। इसके बाद परिजनों एवं उससे जुड़े मित्रों, परिचितों की जानकारियां एकत्रित कर घटना के कारणों के बारे में पूछताछ की जाएगी। सुसाइड नोट भी फोरेसिंग जांच के लिए भेजा जाएगा। इसमें हस्तलिपि का मिलान होगा। मामले में जांच जारी है। मंगलवार देर शाम शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी और व्यवसायी और प्रकृति प्रेमी शेख रमजान द्वारा उनके फेफरताल स्थित तालाब वाले फार्म हाउस पर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की खबर शहर में वायरल हुई । किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा कि आखिर हमेशा खुश दिखने वाले शेख रमजान ने किन कारणों के चलते इतना आत्मघाती कदम उठाया या फिर इसके पीछे कोई दूसरा कारण है? प्रतिष्ठित समाजसेवी शेख रमजान द्वारा आत्महत्या की घटना को लेकर देहात पुलिस के लिए जांच बड़ी चुनौती है कि क्या वास्तव में रमजान शेख द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाया गया है या फिर इसके पीछे कोई अन्य कारण है?आखिर वह कौन से कारण है कि प्रकृति प्रेमी सक्षम परिवार का सदस्य होने के बावजूद जीवन से निराश होकर क्यों आत्मघाती कदम उठाना पड़ा इन सवालों के जवाब, इन कारणों का खुलासा होना चाहिए? फिलहाल शहर में चर्चाओं का दौर जारी है हसमुख मिजाज के शेख रमजान ने आखिर यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया? वही देहात थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया तो यह मामला आत्महत्या का नजर आता है जांच उपरांत ही वास्तविक कारण सामने आ सकते हैं । दूसरी तरफ निरंतर आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं ने भी चिंता का विषय उत्पन्न किया हुआ है।