रामकथा, शतचण्डी यज्ञ की शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब,मां चंडिका मंदिर में नवरात्रि में घृत कलश,तेल और जवारा कलश होंगे स्थापित
उमरिया- जिले के चंदिया में स्थित मां चंडिका मढलिन धाम में नवरात्रि में होने वाले शतचण्डी यज्ञ और राम कथा की शोभायात्रा में जनसैलाब उमड़ा, नवरात्रि के प्रथम दिन से शतचंडी महायज्ञ और राम कथा का आयोजन होगा ,कटनी के हनुमत कुटी से गुरुजी सुरेंद्र दास जी महाराज द्वारा यज्ञ और पूजा करवाई जाएगी।जिसमें नगरवासी यज्ञ और रामकथा में बैठेंगे।मां चंडिका मढलिन धाम के संरक्षक रामनारायण पयासी ने बताया कि मंदिर प्रांगण में शतचंडी यज्ञ और रामकथा का आयोजन किया गया है।जिसमें सभी नगरवासी और क्षेत्र से भक्तगण मंदिर पहुंचते हैं। चंडिका मढलिन धाम के सचिव प्रिंस त्रिपाठी ने बताया कि आज शोभायात्रा निकाली गई है। मंदिर में नौ दिन यज्ञ और रामकथा का आयोजन किया गया है।और मंदिर घृत कलश,तेल कलश और जवारा कलश स्थापित किये जाएंगे।