कटनी। कृषकों को जैविक खेती प्रशिक्षण के लिए प्रदेश के एकमात्र जैविक कृषि पाठशाला नैगवां विकासखंड बहोरीबंद का संचालन कलेक्टर महोदय अवि प्रसाद की पहल पर पुनः शुरू हो रहा है जहां पाठशाला के संचालक रामसुख दुबे द्वारा कृषकों को जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विगत 6 माह से जैविक कृषि पाठशाला नैगवां बंद होने के कारण कृषकों को जैविक खेती प्रशिक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा था गत दिवस तेवरी के पूर्व सरपंच कमलेश रजक एवं पूर्व जनपद सदस्य अमित लकी अग्रहरी ने कलेक्टर महोदय से बंद पड़ी जैविक कृषि पाठशाला को चालू कराने के लिए आग्रह किया था जिससे कृषकों को जैविक खेती का प्रशिक्षण नियमित मिलता रहे। कलेक्टर महोदय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कृषक हित में जैविक खेती प्रशिक्षण के लिए पाठशाला को चालू करने हेतु कृषि विभाग को निर्देश दिए जैविक कृषि पाठशाला का पुनः शुरू होने से जिले के कृषकों में हर्ष व्याप्त है लखन वारा की सरपंच सुखचैन राजू पाल तेवरी सरपंच सुश्री काजल कमलेश रजक कृषक अमित अग्रहरि आलम सिंह विक्रम सिंह सुकरती बाई एवं जिले के कृषकों ने कलेक्टर महोदय की पहल का स्वागत किया है।