संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा 20/3/23@: डॉ, बाबासाहब अंबेडकर जी एवं मां काशीराम साहब जी के बहुजन सुखाए,बहुजन हिताय मिशन को आगे बढ़ाने हेतु भीम आर्मी भारत एकता मिशन छिंदवाड़ा जिला कार्यकारणी का हुआ विस्तार,मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष सुनील बैरसिया जी के आदेश नुसार तथा भीम आर्मी जिला छिंदवाड़ा के जिला प्रभारी विनीत पाटील द्वारा नियुक्तियां प्रदान की गई है,
जिसमे जिला सयोजक की जिम्मेदारी,निहाल साखरे एवं जिला महासचिव की कमान जितेंद्र कोचे जी और जिला कोषाध्यक्ष की जवाबदारी विनोद पटेलिया जी को सौंपी गई है।इस वक्त सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो ने महापुरुषों के मिशन को आगे बढ़ाने का किया संकल्प ।
इस कार्यकारणी विस्तार कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप भाऊ जुलमे जी उपास्तित होकर नवनियुक्त पधाधिकारियो को बधाई दी,तथा इसमें आसपा उपाध्यक्ष शाहरूख खान,नवीन ब्राम्हे,विक्रम बुनकर,नरेंद्र चंद्रवंशी,महिला कार्यकर्ता सुनीता इंदौरकर, नीरजअहिरवार ,आनंद साहू,धीरज आठनेर, वरिष्ठ कार्यकर्ता शिव मंडराह,कार्तिक ढोले,अजय मंडराह,राहुल यादव, जुनेद खान,सुभम साखरे,इमरान मंसूरी सभी भीम आर्मी एवम् आजाद समाज पार्टी छिंदवाड़ा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़*