सरकार का ध्यान आकर्षण कराने के लिए..l
पंचायत सचिव व रोजगार सहायक 15 दिन के सामूहिक अवकाश …l
कालापीपल(बबलू जायसवाल) मध्य प्रदेश के सचिव पंचायत सचिव अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया जा रहा है।लेकिन सरकार द्वारा सचिवों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उसी के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी कालापीपल के नाम जनपद लेखापाल राजकुमार पंवार को जिला अध्यक्ष सचिव संगठन लक्ष्मण सिंह पंवार व ब्लॉक सचिव संघ अध्यक्ष मनीष राजपूत में अपने पंचायत सचिव साथियों के ज्ञापन सौंपा,साथ ही ग्राम रोजगार सहायक 19 मार्च से 31 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर है।रोजगार सहायकों की मुख्य मांगे जैसे की जिला संवर्ग में सहायक सचिव के पद नियमितीकरण,पंचायत सचिव के समकक्ष 90 प्रतिशत वेतन वा स्थानांतरण नीति लागू करना,सामूहिक अवकाश के माध्यम से अपनी विभिन्न मांगों से सरकार को अवगत कराया जा रहा है।