सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को युवक कांग्रेस द्वारा महू में आदिवासी युवती से बलात्कार के बाद हत्या और आदिवासी भाइयों पर पुलिस द्वारा चलाई गई गोली के विरोध में सरकार के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। जिसके चलते नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यम तिवारी व ग्रामीण अध्यक्ष विकास आर्य के नेतृत्व में युवक कांग्रेस द्वारा स्थानीय जयस्तंभ चौक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी,भाजपा सरकार का पुतला दहन कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की । नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में जंगलराज है मनमाने तरीके से प्रदेश चल रहा है आदिवासी भाइयों के खिलाफ इस सरकार में अत्याचार जा रही है । वहीं पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय सैनी ने
कहा कि इस प्रदेश में भाजपा सरकार में अपराध दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को ही डराया धमकाया जा रहा है जिससे प्रदेश में भय का माहौल है प्रदेश प्रवक्ता युवक कांग्रेस रोहन जैन ने इस घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि यह कुशासन की सरकार है जिसमें हर व्यक्ति परेशान है आपराधिक गतिविधियां राजनीतिक संरक्षण में बढ़ रही है जिसका खामियाजा हर वर्ग के व्यक्ति को भुगतना पड़ रहा है , सरकार को अधिकारियों पर भी अंकुश लगाने की आवश्यकता है। साथ ही महू की घटना में मृतक भेरूलाल की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल ने क्या कहा –
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासियों के शोषण और अत्याचार पर मौन है, एक ओर जहां मुख्यमंत्री जी लाडली बहन योजना का ढोल पीट रहे है वही बालिकाओं के बलात्कार और हत्या के मामले बढ़ रहे है । महू में आदिवासियों के अत्याचार को छुपाने के लिए सरकार पीड़ित पक्ष को ही आरोपी बना रहा है । इससे पहले भी मप्र में नीमच, लटेरी विदिशा, सिवनी, गुना में आदिवासियों के विरुद्ध घटनाए हुई है पर मुख्यमंत्री जी मौन है, ये निंदनीय है ।
प्रदर्शन के दौरान नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यम तिवारी ग्रामीण अध्यक्ष विकास आर्य पूर्व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सैनी प्रदेश प्रवक्ता रोहन जैन भूपेश थापक अनोखी राजोरिया संतोष तोमर राकेश रघुवंशी बलवीर सिंह चौहान एनएसयूआई जिला समन्वयक अफरीद खान शिवम सैनी अभय सैनी लकी खान कुलदीप राठौर शिवराज चंद्रावल कार्तिक शर्मा पीयूष जैन फैजान उल हक फैज खान वसीम खान आयुष चौहान मनीष मिश्रा हर्ष कदम गौरव गोलानी गगन गोलानी राम राठौर कैलाश यादव बलदेव पटेल नीरज पटेल सिद्धार्थ शर्मा अनुराग बलराम यादव नीरज सैनी अनुराग बडगूजर सौरव मलैया श्याम अहिरवार दिलीप अहिरवार आदि उपस्थित रहे ।