कटनी कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा गुरूवार को जनपद पंचायत बडवारा भ्रमण के दौरान विलायत कला स्थित अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर श्री प्रसाद का छात्रावास की बालिकाओं नें जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने बालिकाओं से छात्रावास की भोजन, पानी, खेल सामग्री एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी लेकर उन्हे छात्रावास में एक अच्छी लाईब्रेरी खोलकर साहित्य की पुस्तके उपलब्ध करानें की बात कही एवं छात्राओं से पुस्तकों को पढनें का आग्रह किया।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने इस दौरान छात्रावास के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया तथा किचिन में बनाये गए भोजन की क्वालिटी देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान सी.ई.ओ जनपद पंचायत के.के. पाण्डेय, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग कटनी पूजा द्विवेदी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही। इस दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा नवीन पंचायत भवन पहुंचकर भवन परिसर के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया तथा उपस्थित लोगों की समस्यांए सुनकर क्षेत्रीय पटवारी को ग्राम के अतिक्रमण संबंधी प्रकरणों को चिन्हित कर विधिवत कार्यवाही करनें के निर्देश दिए।