सीमा कैथवास की रिपोर्ट
सोहागपुर/सेमरी हरचंद । पिछले 4 माह से घरेलू विवाद के चलते अलग-अलग रह रहे दंपति को सोहागपुर एसडीएम कोर्ट में समझाईश के बाद परिवार को फिर से एक कर दिया। एसडीएम के समझाने पर दोनों पति-पत्नी एक साथ रहने को राजी हो गए। जानकारी के अनुसार सेमरी हरचंद की रानू मीना की 7 साल पहले रायसेन जिले के बाड़ी तहसील के ग्राम चोपन बढ़िया के रहने वाले विजय मीणा से शादी हुई थी। मगर घरेलू विवाद के चलते नवंबर 2022 में दोनों के बीच झगड़ा हुआ और वे अलग- अलग रहने लगे। इसके बाद पत्नी रानू मीना की शिकायत पर एसडीएम कोर्ट में पति-पत्नी दोनों पहुंचे। यहां पर एसडीएम
अखिल राठौर की समझाइश के बाद दोनों पति पत्नी एक साथ रहने को राजी हो गए। एडीएम अखिल राठौड़ ने बताया कि उनके कोर्ट में गुमशुदगी का मामला सेमरीहरचंद चौकी का पहुंचा। जिसमे पति पत्नी के अलग रहते 4 महीने हुए थे। उनके द्वारा अलग रहने के मुख्य विवाद को दूर किया फिर दोनों दंपति को बैठाकर समझाया गया। जिससे दोनो ने आपसी घरेलू विवाद को खत्म करने को राजी हुए और एसडीएम की समझाइश के बाद दोनों फिर से साथ रहने को भी राजी हो गए हैं। उम्मीद है कि अब वे दोनों पति पत्नी अपना सफल वैवाहिक जीवनयापन करेंगे। चूंकि यह मामला बड़ा पेचीदा किस्म का रहा लेकिन धीर गम्भीर एसडीएम अखिल राठौर ने कोर्ट में पेश हुए दंपति को बैठाकर रिश्ते को टूटने से बचाया और फिर एसडीएम की समझाइश के बाद दोनो साथ रहने को राजी हुए।